नमस्कार दोस्तों स्वागत करता हूं आपको एक बेहतरीन आर्टिकल के साथ आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं 2024 Me Sawan Kab Hai सावन का महीना बहुत पवित्र महीना होता है।
इस पवित्र महीने में भारत के देशवासियों पूरे 2 महीने तक शिवजी की पूजा में लगे रहते हैं तथा कमर लेकर उनके स्थान पर भी जाते हैं इसीलिए यह महीना बहुत ही महत्वपूर्ण एवं पवित्र माना जाता है।
Contents
2024 में कब से शुरू होगा सावन| Sawan Kab Hai
इस वर्ष भारत में सावन का पवित्र महीना 22 जुलाई से आरंभ हो रहा है और इसका समापन 19 अगस्त को होगा सावन का यह पूरा पवित्र महीना भगवान शंकर जी के पूजा एवं उनके सेवा में लोग अपना समर्पित कर देते हैं।
सावन का पवित्र महीना शुरू होते ही भारत के 70% से भी ज्यादा लोग बोल बम जाने लगते हैं जिसकी वजह से भगवान शिव और भी ज्यादा खुश हो जाती है।
जिसके लिए इनकी आराधना में उनके भक्त पैदल ही चलकर इनका भक्ति में चूर होकर इनका दर्शन करके आते हैं और बोल बम का नारा लगाते हुए जाते हैं
- पहला सावन सोमवार व्रत – 22 जुलाई 2024
- दूसरा सावन सोमवार व्रत – 29 जुलाई 2024
- तीसरा सावन सोमवार व्रत – 5 अगस्त 2024
- चौथा सावन सोमवार व्रत – 12 अगस्त 2024
- पांचवां सावन सोमवार व्रत – 19 अगस्त 2024
पवित्र महीना सावन में पूजा कैसे करें
सबसे पहले आप सुबह उठे और नहा कर पूरा घर को अच्छे से साफ सफाई करें और भगवान शिव और माता पार्वती जी को आरती दिखाते हुए अपना दिन का शुरुआत करें।
किसके साथ यदि आप व्रत रखना चाहते हैं तो सोमवार सोमवार को आप व्रत रखकर भगवान शिव और माता पार्वती जी का आरती एवं पूजा करके उन्हें और भी ज्यादा प्रसन्न कर सकते हैं।
इसके साथ यदि अपने माथे पर चंदन तथा तिलक लगा सकते हैं और अपने आसपास लोगों को प्रति सोमवार को भोजन भी करवा सकते हैं जिससे आपको और भी ज्यादा पुण्य मिलेगा और माता पार्वती एवं शिवजी आप पर बहुत ज्यादा प्रसन्न होंगे।
सावन क्यों मनाया जाता है
सावन बनाने का मुख्य कार्य यह है कि माना जाता है कि इस महीने के दौरान ब्राह्मण शिव में दिव्य ऊर्जा भर जाती है जिससे यह शिवलिंग का पूजा के लिए आदर्श समय बताया जाता है।
इसके साथ ही देखा जाए तो कई बड़े-बड़े हिंदू देवी देवताओं की पुजारी का यह मानना है कि इस महीने में भगवान शिव का शक्ति एवं ऊर्जा चार गुना हो जाता है इसलिए हम पवित्र सावन महीना को बहुत ही धूमधाम से मनाते हैं।
Related Post:
निष्कर्ष
मेरे प्रिय मित्र आज के इस आर्टिकल में हमने यह बताने का प्रयास किया हूं कि 2024 me sawan kab se start hoga इसके साथ ही यह बताने का प्रयास किया हूं कि सावन की पवित्र महीने में किस प्रकार से हमें व्रत रखना है तथा पूजा करना है।
मेरे प्यार को शिव भक्त यदि यह आर्टिकल आपको अच्छा लगे तो आप अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि वह भी इसे पढ़कर शिव की भक्ति तथा पूजा को अच्छे से संपन्न कर पाए।
अगर हमने आपको सही जानकारी दे पाए है तो अप हमारे दूसरे वेबसाइट के मजेदार 2 line funny शायरी पढ़ सकते है.
2024 Me Sawan Kab Hai
इस वर्ष भारत में सावन का पवित्र महीना 22 जुलाई से आरंभ हो रहा है और इसका समापन 19 अगस्त को होगा
सावन क्यों मनाया जाता है
सावन बनाने का मुख्य कार्य यह है कि माना जाता है कि इस महीने के दौरान ब्राह्मण शिव में दिव्य ऊर्जा भर जाती है जिससे यह शिवलिंग का पूजा के लिए आदर्श समय बताया जाता है।